दिल्ली-एनसीआर की हवा काफी जहरीली हो चुकी है और एक्यूआई लेवल काफी चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुका है। अब इस वायु प्रदूषण का साया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भी पड़ा है। दअरसल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 6 नवंबर (सोमवार) को बांग्लादेश और श्रीलंका का मुकाबला होने वाला है, जिसपर अब खतरा मंडरा रहा है। बांग्लादेश के बाद श्रीलंका ने भी रद्द किया ट्रेनिंग बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही बेहद खराब हो चुकी हवा के चलते ट्रेनिंग नहीं कर पाई है। बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने जहरीली धुंध के कारण शुक्रवार को अपना प्रशिक्षण रद्द कर दिया था। हालांकि बांग्लादेश की टीम शनिवार को मास्क पहनकर ट्रेनिंग करने उतरी। उधर श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी शनिवार (4 नवंबर) को भी ट्रेनिंग के लिए नहीं उतरे।