उद्योगपति मुकेश अंबानी को भेजे गए कई धमकी भरे ईमेल के मामले में मुंबई पुलिस ने शनिवार को तेलंगाना और गुजरात से दो युवाओं को गिरफ्तार किया है। मुंबई मुंबई क्राइम ब्रांच सीआईयू (क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट) ने गुजरात के गांधीनगर स्थित कल्लोल से राजवीर खंत नाम के एक बीस वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।खंत वही शख्स है जिसने ईमेल आईडी shadabchan@mailfence.com का उपयोग करके शादाब खान नाम से ईमेल भेजा था। वीपीएन का उपयोग कर दी थी धमकी खंत ही वह शख्स था जिसने पिछले शुक्रवार को पहला ईमेल भेजा और शुरुआत में 20 करोड़ रुपये की मांग की। इसके बाद उसने तीन और ईमेल भेजकर मांग को 400 करोड़ रुपए तक बढ़ा दिया और भुगतान न करने पर मुकेश अंबानी को मारने की धमकी दी थी। खंत ने ईमेल भेजने के लिए वीपीएन मास्किंग का उपयोग किया था और यही कारण था कि उनके वीपीएन नेटवर्क की शुरूआती लोकेशन बेल्जियम आ रही थी। खंत कंप्यूटर साइंस का अंतिम वर्ष का छात्र हैं और डार्क वेब तक पहुंचने के लिए घंटों तक कंप्यूटर पर बैठा रहता था।