राजस्थान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस रूटीन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में शनिवार को कोटा ग्रामीण पुलिस ने एक गाड़ी को रोका। गाड़ी में तीन से चार लोग सवार थे। इसमें से एक ने अपना नाम एल्विश यादव बताया। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे जाने दिया। पुलिस ने बताया है कि आखिर उन्होंने एल्विश को क्यों जाने दिया। कोटा ग्रामीण के एडिशनल एसपी अरुण के मुताबिक, एल्विश यादव को पूछताछ के लिए रोका गया था। इसके बाद नोएडा के संबंधित थाने के डीसीपी और एसीपी से बात की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो अभी वांटेड नहीं है। जांच चल रही है. इसके बाद हमने उसको छोड़ दिया।
Posted inNational