झाझा से किऊल की दिशा में जाने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। मननपुर स्टेशन परिसर में सैकड़ो की संख्या में लोग ट्रेनों का इंतजार करते दिखाई दिए। आपको बता दे की इस प्रखंड के तमाम इलाकों से लखीसराय जिले को जाने वाले लोगों का एक सुलभ मार्ग रेल मार्ग है जिसके जरिए आए दिन लोग अपने कामों का निपटारा कर लेते हैं। वहीं शुक्रवार 3 नवंबर को रेल परिचालन बाधित होने से लोगों के कामों में असमंजस्ता और परेशानियां ही दिखाई दिए। एक तरफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का लखीसराय के आर के मैदान में अपनी मांगों को लेकर बैठक संग धरना प्रदर्शन का इरादा संग आशा कार्यकर्ताओं की बैठक होनी निश्चित की गई थी, लेकिन 11:00 बजे तक किसी भी ट्रेन का आगमन ना होने से इन लोगों की ऐसे कार्यक्रम में शामिल हो पाना और सहयोग कर पाना मुश्किल जान पड़ा। आंगनवाड़ी प्रखंड अध्यक्ष रूबी कुमारी ने कहीं की ऐसे में शायद हम लोग अपने इस मांग को लेकर होने वाली बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। दूसरी ओर रेलवे स्टेशन में इंक्वारी संग टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ ट्रेनों का जायजा लेने में ही नजर आता रहा। हर आधे घंटे पर लोग यह आस लगाकर रखे थे कि शायद ट्रेन झाझा से आगे की ओर बढ़ी होगी लेकिन 11:00 बजे तक इन लोगों को निराशा ही हाथ लगा देखिए आखिर क्या हाल है मननपुर रेलवे स्टेशन पर का।
Posted inBihar