गया: पितृपक्ष मेला में गयाजी आने वाले कांवरियों एवं श्रद्धालुओं को सेवा देने के उद्येश्य से एसआरएमबी परिवार एवं विश्व सनातन वैदिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में किरानी घाट के समीप पन्द्रह दिन तक सेवा शिविर लगाकर निशुल्क सेवा किया गया। इस सेवा शिविर का उद्धाटन 30 सितंबर एवं समापन 14 अक्टूबर को किया गया। निःशुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन फीता काटकर एवं समापन दीप प्रज्वलित कर इस किया गया। इस शिविर का संचालन एसआरएमबी एवं विश्व सनातन वैदिक संघ के संयुक्त सहयोग से किया गया। शिविर के आयोजन से बिहार सहित पूरे देश से पितृपक्ष मेला में गया आए हुए लोग लाभान्वित हुए। शिविर में पानी, चाय की व्यवस्था के साथ-साथ मेडिकल कैम्प की व्यवस्था की गई थी जो कि लगातार पन्द्रह दिनों तक चली। यह सेवा शिविर का आयोजन एसआरएमबी के सीएसआर पहल के द्वारा किया गया। यह शिविर लगाने से विश्व सनातन वैदिक संघ परिवार में खुशी का माहौल रहा। इस पन्द्रह दिनों के शिविर में एसआरएमबी परिवार व विश्व सनातन वैदिक संघ परिवार का संयुक्त रूप से सहयोग रहा।
Posted inBihar