ईरान और अमेरिका की जंग महायुद्ध इसलिए होगी क्योंकि एक तरफ दुनिया की सुपर पावर होगी और दूसरी तरफ ईरान के पीछे अमेरिकी विरोधी महाशक्तियां। जो भले ही सामने नहीं आएंगी लेकिन ईरान का समर्थन करेंगी। युद्ध की शुरुआत से ही दुनिया में तेल महंगा हो जाएगा और चाहकर भी इस युद्ध की कोई भी अनदेखी नहीं कर सकेगा।
दिल्ली – ईरान और अमेरिका की जंग महायुद्ध में होगी तब्दील?
