मौसम में बदलाव के साथ साथ राष्ट्रीय राजधानी में हल्की गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं, दिन के समय तेज धूप खिल रही है। इसी के साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन भी खराब श्रेणी में बनी रही। कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार चला गया। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में मौसम का मिजाज मिश्रित बना रहेगा। अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना IMD ने बताया कि देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं, देश के कई राज्यों में हल्की बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु, केरल और माहे में 27 से 30 अक्टूबर और 29 और 30 अक्टूबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश होने की भी संभावना है। विभाग ने बताया कि अगले चार दिनों तक केरल के सभी स्थानों पर हल्के से मध्य की वर्षा दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दूसरे सप्ताह में दक्षिण आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, केरल सहित कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है।