वर्ल्ड कप में विजय रथ पर सवार टीम इंडिया के पास अब मौका है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 29 अक्टूबर के मैच में फेरबदल कर सकती है। टीम इंडिया यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। ऐसे में एक बड़ा सवाल उभर रहा है क्या टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए कोई फेरबदल करेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को धर्मशाला में टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या की इंजरी और शार्दुल ठाकुर के खराब फॉर्म के कारण मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया था। पंड्या टीम इंडिया के आने वाले कई मैचों से बाहर रह सकते हैं। हार्दिक पंड्या की टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट फटने की आशंका के कारण वर्ल्ड कप के अन्य मैचों में उनकी भागीदारी डांवाडोल नजर आ रही है। ऐसे में इस बात की बड़ी संभावना है कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी प्लेइंग 11 को ही मैदान में उतार सकती है।
Posted inNational Sports uttarpradesh
लखनऊ – England: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव? इस अनलकी’ खिलाड़ी की …
