आज धोबिया कुरा झाझा बाराईट स्टार पब्लिक स्कूल के डारेक्टर पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा मातृ पूजा समारोह का आयोजन किया गया मातृ पूजा समारोह आयोजित करने का मतलब एक मां एक अपने बच्चे के बीच प्यार बना रहे, हरेक बो गलती जो बच्चे करते हैं वह आज के दिन मां का आशिवार्द लेकर एक संकल्प लिया गया की हमारे द्वारा की गई गलती क्षमा करें मां आज के बाद हम गलती नही करने का शपथ ले, आज करीब 450/ स्कूल के बच्चे ने अपने मां का पैर पुजन कर शपथ लेकर आशिर्वाद लिया इस अब सर पर मुख्य अतिथि जिला परिषद धर्मदेव यादव एवं साथ में उनकी धर्मपत्नी, जिला परिषद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, राजद के पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र यादव, दिबन्धु निराला, 3 उपमुखिया खुवलाल दास, मंजू देवी तारा पूर के निजी विद्यालय के संचालिका, धर्मवीर यादव तारा पूर के अलावे कई गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए आज के मातृ पूजन समारोह ऐतिहासिक महत्व रखता है क्योंकि षष्टी पूजा के दिन मां का पैर पूजन किया, पहली बार झाझा में करीब500 के संख्या में बच्चे उपस्थित हुए साथ में बच्चे के मां भी उपस्थित होकर मातृ पूजन समारोह को सफल बनाया मातृ पूजन समारोह में बराईट स्टार प्बलिक के बच्चे ने एक से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सब को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया
Posted inBihar