हमास का सफाया करने का संकल्प लेने के बाद इस्राइल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए हैं। संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि गाजा में 1,40,000 यानी एक तिहाई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, करीब 13,000 घर पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं। हमास की रिहाई के बाद मां-बेटी इस्राइल में परिवार से मिलीं। जुडिथ ताई रानन (59) और उनकी बेटी नताली (18) हमास समूह द्वारा रिहा किए जाने के बाद इस्राइल में अपने परिवार से फिर से मिलीं। हमास ने सात अक्तूबर को जब अचानक हमला किया था, तभी इन लोगों को बंधक बनाया था।
Posted inInternational National
यरूशलम – हमास-इस्राइल संघर्ष 15 दिन से जारी, अबतक 5,500 से अधिक लोगों की हुई मौत।
