हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को जब शबात के दिन (यहूदियों का छुट्टी का दिन) इजरायल में घुसकर हमला किया तो हर कोई हैरान रह गया.अत्याधुनिक सेना, तकनीक और. हथियारों से लैस इजरायल को भी इस हमले की उम्मीद नहीं थी. इसके बाद इजरायल की तरफ से जो जवाबी कार्रवाई की जा रही है उसमें हमास के कई ठिकाने अभी तक ध्वस्त… हो गए हैं. हमास के हमले के बाद शुरू हुई जंग लगातार छठे दिन भी जारी है.
दिल्ली – हमास के सारे आतंकी हमारे लिए अब मुर्दा हैं’, नेतन्याहू ने खींच दी रेड लाइन, बताया कहां …
