कुमारधुबी ओपी परिसर में बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। वही बैठक की अध्यक्षता एगयारकुड प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार के अगुवाई मे हुवी।जिला परिषद सदस्य गुलाम कुरैशी, झामुमो जिला अध्यक्ष लखी सोरेन,राजद नेत्री सुनीता सिंह सहित कुमारधुबी ओपी प्रभारी संदीप कुमार यादव और सक्रिय सदस्यों के साथ बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित थे। एगयारकुड बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने कहा की अफवाहों पर ध्यान ना दे कर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहर को मनाने की अपील किये। जगह जगह पर पुलिस बल की तैनाती के साथ मनचलो पर विशेष नजर रहेगी। पूजा पंडालो में डीजे ना बजाने को लेकर अपील किये। दुर्गा पूजा को लेकर वही वक्ताओं ने कहा की कुमारधुबी बाजार में रोड को ही अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसके चलते आए दिन भीड़ की समस्या उत्पन्न होती है।दुर्गा पूजा के इस माहौल मे प्रशासन इस भीड़ की समस्या पर ठोस पहल करें ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो व कुमारधुबी क्षेत्र में छोटे-छोटे दुकानों में अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाया जाय ताकि पूजा के दरमियान माहौल खराब न हो। कुमारधुबी पुलिस द्वारा हर पूजा पंडाल में 10-10 कमेटी के ही कार्ड धारी वॉलिंटियर उपस्थित रहेंगे ताकि अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन को सूचित करने की बात कहीं गई
Posted inJharkhand