भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 रोमांचक मुकाबलों के साथ आगे बढ़ रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक दो मैच खेले और दोनों में ही शानदार अंदाज में जीत दर्ज की। पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर अफगानिस्तान को शिकस्त दी। भारतीय टीम ने अपना दूसरा मैच मंगलवार (11 अक्टूबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेला। जिसमें रोहित शर्मा ने शानदार 131 रनों की आतिशी पारी खेली। इसके दम पर भारतीय टीम ने 273 रनों का टारगेट 2 विकेट गंवाकर 35 ओवरों में ही हासिल कर लिया। रोहित के अलावा विराट कोहली ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा 84 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली।इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 16 चौके लगाए। इसके दम पर रोहित और कोहली ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।इस मैच में 13 ऐसे ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने, जिनके बारे में फैन्स को जानकारी जरूर होना चाहिए।