चितरपुर प्रखंड के भूचुंगडीह स्थित उत्कर्मित उच्च विद्यालय में अनियमित निर्माण किए जा रहे विद्यालय भवन का ग्रामीणों ने विरोध किया है।ग्रामीणों ने बताया की हमसब बेहद खुश थे की विद्यालय में नए भवन का निर्माण हो रहा है।पर देखने से पता चलता है की अपनी डफली अपना राग के तर्ज पर काम किया जा रहा है जहां गुणवत्ता का कोई सरोकार नहीं है और घटिया किस्म का बालू,ईट के साथ लीपापोती किया जा रहा है।इन्होंने बताया की इसको लेकर हमने उपायुक्त को आवेदन दिया है की बेहतर काम हो सके जिससे सरकार द्वारा किया जा रहा प्रयास सार्थक सिद्ध हो।ग्रामीण चेतन महतो ने बताया की हमलोग सिर्फ इतना चाहते हैं की किए जा रहे काम की जांच हो व विद्यालय भवन में गुणवतापूर्ण सामग्री का उपयोग हो जिससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे।
Posted inJharkhand