प्रखंड के विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर प्रखंड के 20 सूत्री समन्वय समिति ने प्रखंड अध्यक्ष बलराम मंडल की अध्यक्षता में पालोजोरी के बीडिओ कार्यालय में एक बैठक किया। जिसमें बीडीओ शिवाजी भगत के अलावे 20सूत्री सदस्यों में गोलक बिहारी यादव, युधिष्ठिर सिंह यादव, अब्दुल सत्तार, मोहन सोरेन आदि के अलावे सीडीपीओ रितु देवी, कृषि पदाधिकारी रोशनी रितु मुर्मू,मनरेगा सहायक अभियंता निम्मी कुमारी, सांख्यिकी अधिकारी त्रिपुरारी कुमार के अलावे मटियार मुखिया नौसाद हक उपस्थित है। जिसमें सर्व सम्मति से प्रखंड के समन्वय समिति द्वारा आंगनबाड़ी में मिलने वाले सुविधा,पोषाहार के अलावे आंगनबाड़ी के चाहरदिवारी, चापानला, रसोई गैस सुविधा, कस्तूरबा विद्यालय के सभी मूलभूत सुविधाएं समेत प्रखंड के 25 पंचायत में उत्पन्न कई बिंदुओं पर सुधा हेतु बीडियो शिवाजी भगत को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत को शिकायत पत्र दिया गया। इस मौके पर शिवाजी भगत ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी गई। जिसका समाधान कराना हम सबों की जिम्मेदारी है। जिसका आवेदन इस बैठक में मिला है।इसे प्राथमिकता से ले रहे हैं । जबकि आगे भी कुछ समस्याएं थी जिसका अभी तक सुधार नहीं हो पाने के कारण उस पर अभिलंब कार्रवाई की जाएगी।
Posted inJharkhand