जी हां यही नहीं आगामी एक साल में हावड़ा से नई दिल्ली को जाने वाली रूट पर 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें,लेवल क्रॉसिंग गेटों को बंद कर उनके स्थान पर फूट ओवरब्रिज और रेल ओवर ब्रिज बनाए जायेंगे , एलेपी एक्सप्रेस की रूट पर चलेंगी क्लोन ट्रेन , without टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को टिकट लेने के लिए प्रेरित करने पर आए है सुधार ,सभी माल गाड़ी और पैसेंजर ट्रेनों की समय पाबंदी पर दिया जा रहा विशेष ध्यान, रेवेन्यू के मामले में धनबाद रेल मंडल कर रही है लगातार बढ़िया प्रदर्शन । उक्त बातें कल दिन मंगलवार को धनबाद डी आर एम कार्यालय के सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों से बात करते हुए डी आर एम कमल किशोर सिन्हा और सीनियर डी सी एस अमरेश कुमार ने बताई प्रस्तुत है सहयोगी मिथिलेश बाबा के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के डी आर एम कार्यालय से
Posted inJharkhand
धनबाद – लोडिंग,क्लीनिंग, अवॉर्नेस,और पंचुअलिटी सबमें धनबाद रेल मंडल नंबर वन।
