पुटकी थाना परिसर में रविवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रास बिहारी लाल व संचालन लक्ष्मण तिवारी ने किया । पुटकी थाना क्षेत्र के बिभिन्न दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे । सभी ने अपनी – अपनी विचार और सुझाव रखी । जिसमें शराबबंदी , लहरिया बाइकर्स पर रोक , पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था , महिला बल , हुडदंगियों पर अंकुश आदि शामिल थे । थाना प्रभारी ने सभी आये शांति समिति के पदाधिकारियों , गणमान्य लोगों का अभिवादन करते हुए , सभी से सहयोग की अपील किये । उन्होंने हरसंभव शांति व्यवस्था कायम रखने का आश्वासन दिये । उन्होंने पूजा समितियों के पदाधिकारियों को पंडालों में महिला पुरूष की अलग – अलग प्रवेश की व्यवस्था , तय समय सीमा पर शांतिपूर्वक , विधि – व्यवस्था बनाये रखते हुए विसर्जन करने की बात कही , साथ ही उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी । उन्होंने सभी पूजा समितियों में पर्याप्त वोलेनटीयर बनाने , सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही । मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रास बिहारी लाल , एसआई दिलीप रंजन , विकाश कुमार , विकाश कुमार , बीडी सिंह , उपेन्द्र यादव , सहायक एसआई मनीष टोपों , रंजित सिंह , अक्षवर प्रसाद , जय प्रकाश पासवान,डबलू अंसारी,निवास रजवार, मुकेश पासवान , हीरा शर्मा , सदानंद वर्णवाल , राजू सिंह , टीपूँ उर्फ़ इम्तियाज़ , केदार वर्णवाल , निरंजन शर्मा , लक्ष्मण तिवारी , शाहरुख़ खान , मुकेश पासवान , सुंदरी देवी , गीता पांडेय , अनिता पाल , टुलू पाल , तुलतुल घोष , छबी चक्रवाती , सजल बिस्वस , संतोष कुमार चौहान , मोनु गिरी , सुमित झा , आदि उपस्थित थे ।
Posted inJharkhand