युवा संघर्ष समिति के द्वारा पुटकी 10 नम्बर खटाल ग्राउंड में रविवार को पिंटू कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर बीसीसीएल के गोपालीचक पैच 2 में कार्यरत एसटीजी आउट्सॉर्सिंग कम्पनी में स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देने की मांग कि गई । नियोजन नही देने पर चक्का जाम करने की बात की गयी । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रखंड प्रमुख भानु प्रताप मौजूद हुए । मंच संचालक छोटू यादव ने की । सभा को सम्बोधित करते हुए भानु प्रताप ने कहा कि कम्पनी नियमो को ताक पर रख कर काम कर रही है , ना ही यहाँ स्थानीय को नियोजन दे रही है , सुरकक्षा को ख़्याल ना देकर ज़ोर शोर से काम कर रही है । आगे कहा समिति से सकारात्मक वार्ता करते हुए सुविधा बहाल करते हुए कि स्थानीय व ओसीपी के निकट रहनेवालों को नियोजन दिया जाये , नही दिया गया तो कम्पनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया जाएगा। बैठक में युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह , उपाध्यक्ष मनीष यादव , कोषाध्यक्ष वसीम , उमेश कुमार , प्रवीण कुमार , सुधीर कुमार , राजा राम , अजित यादव , रवि भुइयाँ , शुभम कुमार साव , रोहित कुमार पासवान , धनराज मंडल स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
Posted inJharkhand