जमुई।डिफेंडर्स ऑफ इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौंसिल (डीआईएचआरसी) का स्थापना दिवस समारोह 08 अक्टूबर को मारवाड़ी धर्मशाला झाझा में धूमधाम से मनाया गया। जमुई की दुलारी सुता सह जानी – मानी समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान ने डीआईएचआरसी के स्थापना दिवस पर आयोजित भव्य समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कहा कि आम नागरिक संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के लिए सजग और सचेत रहें। इसके हनन होने पर प्रशासन का दरवाजा खटखटाएं साथ ही डीआईएचआरसी जैसी संस्था का भी सहयोग लें। उन्होंने इसे संयुक्त राष्ट्र का एक निकाय बताते हुए कहा कि स्वीटजरलैंड के जेनेवा में इसका प्रधान कार्यालय है। इसका मिशन दुनिया में मानवाधिकारों को बढ़ावा देना और हनन की स्थिति में रक्षा करना है। संगठन अपने उद्देश्य के अनुरूप स्थापना काल से ही मानवाधिकार से जुड़ी गतिविधियों के प्रति आम नागरिकों को सजग और सचेत करने का काम कर रहा है। इस संस्था को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए दुनिया के कई देश इसके सदस्य हैं साथ ही इस पंक्ति में शामिल होने के लिए कई राष्ट्र आतुर हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता , महिला अधिकार , विश्वाश और धर्म की स्वतंत्रता , नस्लीय और जाति अधिकार , संघ और सभा की स्वतंत्रता आदि विषय मानवाधिकार के अंतर्गत आते हैं। संगठन इसकी रक्षा के साथ आम लोगों को इसके नियमबद्ध तरीके से उपभोग के लिए जागरूक करता है। डॉ. पासवान ने नागरिकों को शिक्षित बनने और अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने समारोह आयोजन के लिए डॉ. एम. एस. परवाज समेत तमाम संबंधित जनों की खुलकर तारीफ की और उनके प्रति आभार जताया। डीआईएचआरसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी. के. साव ने इस अवसर पर कहा कि मानवाधिकार हनन की स्थिति में कोई भी स्वजन संस्था का दरवाजा खटखटा सकते हैं। उन्होंने नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा को अपना कर्तव्य बताते हुए कहा कि संगठन इसके लिए हर संभव प्रयास करेगा। डीआईएचआरसी के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रख्यात चिकित्सक डॉ. एम. एस. परवाज ने मेहमानों का गर्मजोशी से इस्तकबाल करते हुए कहा कि संस्था जिला , राज्य , देश के साथ दुनिया में सफलता का अपना परचम लहरा रहा है। शिक्षाविद प्रो. रामोतार सिंह , लक्ष्मण झा , डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , अमर सिंह , डॉ. बी. अभिषेक , विमलेंदु कुमार , कामदेव सिंह , बिंदु कुमार कश्यप , राहुल कुमार , किशुन हेंब्रम , राज श्री , रोशनी , शर्मिष्ठा कुमारी , रोलेंड डी मेलो , उमेश कुमार , रवि बरनवाल , अजय पंडित , नंदनी मुर्मू , सीमा हेंब्रम आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया और मानवाधिकार को शब्दों से सजाया। जिला उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया और खूब तालियां बटोरी वहीं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. परवाज ने धन्यवाद ज्ञापन की औपचारिकता पूरी की। कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य ने जन सैलाब का मन मोह लिया वहीं तमाम मेहमानों का स्वागत अंग वस्त्र , पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। डीआईएचआरसी ने समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए समाजसेविका डॉ. पासवान और राष्ट्रीय अध्यक्ष डी. के. साव को विशेष रूप से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसी संदर्भ में आदिवासी महिलाओं को भी संस्था ने भावपूर्ण तरीके से पुरस्कृत किया। जमुई नगर पार्षद मो. फिरोज , समाजसेवी जुल्फिकार , अशोक कुमार सिन्हा , राजीव रंजन , राकेश कुमार , नंदलाल सिंह , गुंजन सिंह , काजल शर्मा , अंजली समीरा किंडो , सुनीता कुमारी , प्रमिला देवी , गुड़िया कुमारी , रूबी कुमारी , शंभू शर्मा , संजय बरनवाल समेत भारी संख्या में आमजन इस समारोह के साक्ष्य बने। मारवाड़ी धर्मशाला में आमजनों की उपस्थिति ने लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया। स्थापना दिवस समारोह उल्लास और उमंग के वातावरण में संपन्न हो गया।
Posted inBihar