जी हां या कहना है धनबाद के इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बी एन सिंह का। मौका था 90वी वार्षिक सम्मेलन का जोगी 30 सितंबर दिन शनिवार को धनबाद के जोड़ा फाटक स्थित , इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन ,धनबाद के सभागार में संपन्न हुआ अध्यक्ष बी एन सिंह ने संवाददाता पंकज सिंह से बात करते हुए कहा कि उद्योगपति और व्यवसाई को धनबाद में मूलभूत सुविधा तो देना दूर की बात है। उनकी समस्याओं और उनके साथ खड़ी चुनौतियों को सरकार और जिला प्रशासन दोनों ही अनदेखी कर रहे हैं। यदि हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं रहेगा जब उद्योगपति और व्यवसाई मजबूरन धनबाद छोड़ना पड़ेगा प्रस्तुत है सहयोगी अनुराग के साथ पंकज सिंहा की रिपोर्ट धनबाद से ।
Posted inJharkhand
धनबाद – उद्योगपति और व्यवसाई की समस्या को सरकार कर रही है नजरअंदाज और जिला प्रशासन कर रही है अनदेखी।
