रामकनाली ओपी क्षेत्र अन्तर्गत जमुआटांड़ पंचायत के झारखोर फुटबॉल ग्राउंड श्रीधरपुर में एसएस क्लब द्वारा आयोजित पांच दिवसीय स्वर्गीय मनीष यादव उर्फ मनषु मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट शनिवार को संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि मुखिया निरंजन गोप और विशिष्ट अतिथि रामकनाली ओपी के एसआई रामधनु सिंह मौजूद रहें।फाइनल मैच आंधी तूफान क्लब गड़गड़िया और प्रेम इलेवन क्लब कुमारधुबी के बीच खेला गया।टूर्नामेंट में 32 टीमों ने हिस्सा लिया।फाइनल में प्रेम इलेवन क्लब ने आंधी तूफान क्लब को पेनल्टी में 3-2 से पराजित किया।मुखिया निरंजन गोप ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी हैं।इस प्रकार के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ती हैं और प्रीतिभाओं को मंच मिलता हैं।जिससे वे खेल में भी अपनी रुचि रखते हैं।विनर को प्रथम पुरस्कार बीस हजार नकद और ट्रॉफी,रनर को द्वितीय पुरस्कार पंद्रह हजार नकद और ट्रॉफी,तृतीय पुरस्कार दस हजार नकद और ट्रॉफी,चतुर्थ पुरस्कार पांच हजार नकद व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सुशील कुमार सिंह,पप्पू प्रमाणिक,बलराम महतो बीएसएफ,गणेश महतो,मुकेश महतो,झंटू महतो,आशीष महतो जगरनाथ महतो मधु महतो राजा गोप राजू महतो विमल महतो गौरव महतो,बालय गोप सहित अन्य का विशेष योगदान रहा।
Posted inJharkhand