आज 30 सितंबर 2023 को झरिया से झरिया एकेडमी स्कूल से झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट श्री नितेश कुमार, नईमुद्दीन अंशारी, बेला कुमारी दलसा से महेंद्र गोप, पिंकी कुमारी और झरिया अकादमी के शिक्षक श्री बृजभूषण के नेत्रत्व में बाल विवाह मुक्त भारत नारेबाजी के साथ झरिया छेत्र में रेली निकाला गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद द्वारा 100 दिवसीय जागरूकता एवं आउट रिच शिविर का आयोजन 17 सितंबर 2023 से 25 दिसंबर 2023 तक बाल विवाह मुक्त भारत सभी राज्य में चलाया जायेगा. जिसमें बाल विवाह, तस्करी, बाल यौन शोषण का विरोध किया गया. झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट नईमुद्दीन अंसारी एवं दालशा महेंद्र गोप का कहना है कि हम भारत देश से बाल विवाह जिसे जड से मुक्त किया जाएगा।
Posted inJharkhand