सीधी
आशीष पाण्डेय की रिर्पोट
अतिक्रमण के कारण नहीं बनी सड़क
कीचड़ से परेशान हो रहे लोग
जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत लहिया में इन दिनों भ्रष्टाचार के आलम का मामला ग्राम पंचायत लहिया के ग्राम पिपरहा का है जहां आज कई वर्षों के बाद भी लोगों को सड़क मुहैया नहीं कराई जा रही है, गौरतलब है कि वहां पर मौजूद सड़क में दोनों तरफ से अतिक्रमण कर लिया गया है जहां बीते दिनों 12 मीटर रास्ता था लेकिन अब रास्ता 3 मीटर भी नहीं रह गया है जिसके कारण बारिश के दिनों में तालाब जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है…. वहीं लोगों का आरोप है की वरिष्ठ अधिकारी भी अतिक्रमण हटाने में पीछे नजर आ रहे हैं , ग्राम पंचायत एजेंसी के कर्मचारी एवम जनप्रतिनिधि भी इस पर कोई पहल नहीं कर रहे है…. अब देखना यह है कि कब तक लोगों को रास्ते की सौगात मिल पाती है …