ग्वालियर मध्यप्रदेश
विक्की शर्मा की रिपोर्ट
जनपद कार्यालय में हुई छापामार कार्रवाई
9 लोगों की हुई गिरफ्तारी
ग्वालियर के थाटीपुर जनपद कार्यालय में पुलिस ने दबिश देकर छापामार कार्रवाई की है। इस छापामार कार्रवाई के दौरान जनपद परिसर में 9 लोग ताश खेलते मिले हैं। वही पुलिस ने पकड़े गए लोगों से ताश की गड्डी, नगद रुपए, कार, बाइक और स्कूटी जब्त की है। ताश खेल रहे लोग शासकीय कर्मचारी बताए जा रहे है। जिसे लेकर पुलिस ने उनके आईडेंटि कार्ड मंगाकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।दरअसल थाटीपुर थाना सीएसपी ऋषिकेश मीणा को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि जनपद पंचायत कार्यालय के परिसर में कुछ लोगों के द्वारा ताश के पत्ते का खेल खेला जा रहा है। यहां सूचना मिलते ही ऋषिकेश मीणा ने थाटीपुर थाना पुलिस की एक टीम बनाकर जनपद कार्यालय के परिसर में छापा मारा। जहां परिसर में 9 लोग ताश के पत्ते खेलते पाए गए। इधर-उधर भागने का लोगों ने प्रयास किया। लेकिन पुलिस की टीम ने चारों तरफ से घेरकर उन्हें धर दबोच लिया। वही पकड़े गए लोगों से पुलिस ने 22 हजार नगद, एक ताश की गड्डी, एक कार, दो बाइक और एक स्कूटी बरामद कर जब्त की है।