ग्वालियर
विक्की शर्मा की रिपोर्ट
अपराधी से की 7 लाख रुपए की रिकवरी
बिजनेस में मुनाफा कमाने का दीया झांसा
ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने कोर्ट के वारंट को तामील कराते हुए अपराधी से 7 लाख रुपए की रिकवरी कर ली है,जिसने एक पूर्व फौजी को उसके रिटायरमेंट के बाद मिली राशि को बिजनेस में लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया था,
लेकिन पैसे लेने के बाद राजावत कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रयागराज का कथित पार्टनर राजेश्वरी प्रसाद पांडे ना तो इस फौजी रामवीर राजावत का फोन उठा रहा था और ना ही उसके पैसे वापस कर रहा था। पूर्व फौजी ने जब ज्यादा दबाव बनाया तो राजेश्वरी प्रसाद पांडे ने उसे लाखों रुपए का चेक दे दिया , लेकिन यह चेक बैंक में लगाने के बाद बाउंस हो गया, वहीं रामवीर ने न्यायालय में आवेदन लगाकर उसके साथ हुई धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया, लेकिन आरोपी एक भी तारीख पर कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। क्राइम ब्रांच की एक टीम इलाहाबाद गई और आरोपी को प्रयागराज के आउटर इलाके से पकड़ लिया। क्राइम ब्रांच और कोर्ट के खाते में रिकवरी राशि आ गई और करीब एक लाख रुपए की राशि बची है जिसे आरोपी ने जल्द ही देने का वादा किया है। राजेश्वरी प्रसाद पांडे को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।