भदानीनगर के अति जर्जर सड़क का मामला आसपास के ग्रामीणों के लिए असंतोष का कारण बन रहा है। सभी समुदाय के लाखों की संख्या में लोग रहते हैं दिनभर राहगीरों,वाहनों के साथ सैकड़ों स्कूली बच्चे आना जाना करतें है जहा जर्जर सड़क होने से वाहन सवार गिरकर दुर्घटना के शिकार होते है।करोड़ों की की लगता से बनने वाला सड़क निर्माण कार्य थम गया है,छोटे छोटे बच्चों ने मिलकर सड़क की सफाई अभियान चला रहे हैं और विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि क्या यही हमारी नियति है जिसे कोई जनप्रतिनिधि देखने को तैयार नहीं है।इन्होंने सरकार इस सड़क निर्माण को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से जल्द पूरा करने की मांग किया।
Posted inJharkhand