झरिया की सड़क कार्य प्रगति पर हैं यह कहना हैं जे एम सी में कार्यरत कर्मचारीयों का यह दृश्य झरिया के उषा टाकीज के पास की हैं जब कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी से इस बावत पूछा गया कि सड़क को ब्लॉक करके दिन में ही कार्य किया जा रहा हैं तो कंपनी के कर्मचारी गोल मोल जवाब देते नजर आए जबकि झरिया काफी व्यस्तम माने जाने वाला व भीड़ भाड़ वाला एक शहर हैं तथापि सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर आम जनता को परेशानी में डालना कहां तक न्योचित हैं यह बात तो समझ से परे हैं वहीं इस त्यौहारी सीजन में जबदुर्गापूजा जैसा बड़ा पर्व काफी नजदीक हैं। और आमलोगों को हो रही परेशानी भी किसी से छुपी हुई नहीं हैं जबकि इस मामले में झरिया के कई जनप्रतिनिधियों ने जे एम सी प्रबंधक को काम में तेजी लाने को लेकर कई बार आगाह किया हैं वहीं झरिया की नीवर्तमान विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी कंपनी के अधिकारीयों को कई बार दिशा निर्देश भी दी हैं तथापि जे एम सी प्रबंधन का कार्य अभी भी प्रगति पर ही हैं वहीं कंपनी ने कई जगह सड़क को तोड़कर पाइप तो डाल दी हैं किन्तु सड़क को बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई हैं जगह जगहसड़क को ध्वस्त कर दिया गया हैं जबकि ना कोई विजन और ना ही कोई सिस्टम से ही कंपनी काम रही हैं पहले जे एम सी की ही समीक्षा करने की जरुरत हैं और क्षेत्र में जाकर देखने की आवश्यकता हैं कि कंपनी का कार्य अभी भी प्रगति पर हैं,
Posted inJharkhand