पाथरडीह थाना क्षेत्र में लोहा तस्करों की बले बले, खदान बंद होने का उठा रहे फायदा* सेल कोलियरी डिवीज़न के चासनाला डीपमाइन खदान परिसर से लोहा चोरो ने कई दिनों से आतंक मचा रखा हैं जो क्षेत्र सहित पूरे चासनाला कोलियरी में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।आपको बता दे कि इन दिनों लोहा चोरो के अधिकारी से बात करने पर बताया जाता है कि सेल सुरक्षा विभाग ने कोई लिखित शिकायत नही दी हैं ।सेल चासनाला के सुरक्षा अधिकारी का कहना होता हैं कि प्रबंधक द्वारा चोरी की लिखित नही दी जाती हैं। लोह सामग्री की चोरी की भनक किसी को नही होने से साफ प्रतीत होता हैं मिलीभगत से कोलियरी को लूटने का कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं.क्षेत्र में सक्रिय लोहा तस्कर के गिरोह द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों क्विंटल लोहा की चोरी करता है। ,सभी खुद लोहा चोरों को संरक्षण देतें हैं । अपनी देखरेख में 2 से 3 पिकअप लोहा कटिंग करवा देते हैं । यदि कोई स्थानीय लोगों ने रोकने की आवाज उठाई तो उसपर कार्रवाई करते हैं। सिक्योरिटी गार्ड का कहना है । चोरों का कहना है कि पत्रकार कितना भी लिखें हमें कोई परवाह नहीं ,हमें ऊपर से संरक्षण मिल रहा है। स्थानीय को कहना है कि हम गरीब लोग हैं कहां जाएंगे इसीलिए हम लोग आंख बंद करके बैठे रहते हैं।
Posted inJharkhand