जिला के पतरातू प्रखंड खस्ताहाल सड़क देखकर विकास की पोल खुलती दिखाई पड़ती है।ग्रामीणों का कहना है सड़क निर्माण की कार्य को लेकर बड़का गांव विधायक द्वारा विधिवत्त शिलान्यास किया गया। परंतु ठेकेदार के द्वारा कार्य में अनियमितता बरते जाने की वजह से पूरा सड़क कीचड़ नुमा बना हुआ है।जिससे आवागमन करने वाले स्कूली बच्चों सहित आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।लोगों का कहना है की सड़क खराब होने से के शादी ब्याह के रिश्ते भी टूट रहे हैं।ग्रामीण कहते हैं की सड़क नहीं बनेगा तब तक वोट का बहिष्कार किया जाएगा क्योंकि क्षेत्र के विधायक और सांसद और ना ही कोई जनप्रतिनिधि व राजनीतिक पार्टियों के नेता सड़क की दुर्दशा को लेकर कभी देखने तक नहीं आते।वहीं सड़क खराब होने की वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है वाहन चालकों गिरना तो आम हो गया है।
Posted inJharkhand