लगतार झरिया दुखहरणी मंदिर से भगत डि हनुमान मंदिर तक बीसीसीएल के बड़ी-बड़ी गाड़िया गुजरने के बाद कोयले की धूल इतनी सड़क में जामा होने के करण पिछला और गाड़ी चलने पर धूल की कन उड़ने कारन प्रतिदिन कोई ना कोई दुर्घटना का शिकार होते जा रहा था कल भी गुरुवार के दिन रात 8:00 बजे झरिया का एक निवासी अपने घर गाड़ी लेकर आ रहा था उसी समय भगत दी हनुमान मंदिर के पास फिसल कर गिर गया आखिर इसकी पूरी जिम्मेवारी किनकी है इसलिए आज भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रागिनी सिंह और उनके कार्यकर्ता और पीड़ित भगत डी बीसीसीएल कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किये और जी एम से वार्ता करके इसका एक निवारण निकाला गया कि प्रतिदिन सड़क की सफाई करवायी जाए ताकि आने जाने वाली सभी गाडि़यां दुर्घटना न हो. यहां तक कि भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रागिनी सिंह का यह भी कहना है कि जब तक जी एम इस का कोई निवारण न निकले तब तक प्रदर्शन होता रहेगा।
Posted inJharkhand