देश में इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्टित संस्थान आईआईटी का कैंपस अब ब्रिटेन में भी खुलेगा. ब्रिटेन के शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने कहा कि वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के विदेश में परिसर की स्थापना अपने देश में किए जाने के इच्छुक है. इसके लिए ब्रिटेन के कुछ विश्वविद्यालयों ने इस संभावना पर आईआईटी से चर्चा शुरू भी कर दी है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के कई विश्वविद्यालयों की भी भारत में अपनी शाखाएं खोलने को लेकर रुचि है और वे इस संबंध में कदम उठाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अंतिम नियामक मसौदे का इंतजार कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों के पांच परिसर मलेशिया में हैं और उनके देश को इस मामले में महारत हासिल है.
Posted inDelhi