विध्नहर्ता मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश चतुर्थी को लेकर जिले भर में गणेशोत्सव की धूमधाम देखी जा रही है।शहर के कई जगहों में बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ विध्नहर्ता की विधिवत पूजन अर्चन किया गया।पूजा में बनाए गए कई आकर्षक पंडाल और विशेष विद्युत सज्जा होने के कारण वातावरण भक्तिमय हो गया है।काली चौक चितरपुर में नवयुवक संघ द्वारा लगातार बीस वर्षों से गणपति पूजन का आयोजन कर रहा जो क्षेत्र के लिए विशेष श्रद्धा का केंद्र रहा है।इधर देवी मंडप सहित कई जगहों में गणपति पूजन किया गया है जहा भंडारे का आयोजन किया जाना है।साथ ही बड़कागांव के दर्जनों स्थानों पर मूर्ति स्थापित कर भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की गई।इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया गया। विधायक ने लोगों से कहा गणपति बप्पा का नाम लेकर ही किसी भी कार्य का शुभारंभ करना चाहिए। हम अपने जीवन में जो भी संकल्प एवं इच्छाएं रखे हैं उसे गणपति बप्पा अवश्य पूर्ण करेंगे।