ईस्ट बासुरिया : धोबी कुल्ही बस्ती के मुआवजा,पुनर्वास व विस्थापन मामले को लेकर ईस्ट बसुरिया ओपी परिसर में बीसीसीएल प्रबंधन और ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल के बीच धनबाद एसडीएम,बाघमारा बीडीओ,सीओ,एसडीपीओ की मौजूदगी में त्रिपक्षीय वार्ता विफल हुई।चौदह सूत्री मांगों को लेकर घंटों चर्चा की गई।जिसमें मुख्य रूप गोंदूडीह खास कुसुंडा कोलियरी अंतर्गत संचालित हिलटॉप हाईराइज आउटसोर्सिंग कंपनी के ट्रांसपोर्टिंग रास्ते में तीन महिलाओं की मौत मामले में मृतक परिजनों को मुआवजा और नियोजन की बात ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल ने रखी।साथ ही घटना को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया। बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से कुसुंडा क्षेत्र 6 महाप्रबंधक वीके गोयल,जीकेकेसी परियोजना पदाधिकारी बीके झा सहित अन्य मौजूद रहें।वहीं ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल में ज़िला परिषद सदस्य मोहम्मद इसराफिल,जेबीकेएसएस से सुनील महतो,जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि शेखर सिंह,मुखिया प्रतिनिधि मो. आजाद,महेश रजक,मुखिया भीम लाल रजक,पंचायत समिति सदस्य राजू रजक एवं अन्य मौजूद रहें।जबकि,मौके पर ईस्ट बसुरिया और गोंदुडीह ओपी प्रभारी भी मौजूद रहें।वार्ता में बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से दिए जा रहें प्रस्ताव पर ग्रामीण सहमत नहीं हुए।ग्रामीण अपनी मांगों पर अडिग हैं।उन्होंने कहा कि मांगों को नहीं माना गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और शव को उठने नहीं देंगे।वहीं जीएम पत्रकारों को कुछ भी कहने से इनकार किये।
Posted inJharkhand