विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम की 47वीं पुण्यतिथि मंगलवार को आसनसोल के काजी नजरूल इस्लाम विश्वविद्यालय और पश्चिम बर्दवान जिला सूचना एवं संस्कृति विभाग ने संयुक्त रूप से काजी नजरूल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभागार में मनाई गई। अवसर पर विद्रोही कवि’ के नाम से जाने जाने वाले काजी नजरूल इस्लाम को श्रद्धांजलि देने के साथ उन्हें याद किया गया। इस दौरान काजी नजरूल विश्वविद्यालय एवं सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किये। इस अवसर पर चर्चाएँ, गीत और कविता पाठ और नाटक का मंचन आयोजित किया गया। इस मौके पर रानीगंज के विधायक सह आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) के अध्यक्ष तापस बंदोपाध्याय,आसनसोल काजी नजरूल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर देबाशीष बंदोपाध्याय अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान कवि की याद में संगीत प्रस्तुत करने के अलावा, उपस्थित अतिथियों ने आज के समाज में काजी नजरूल इस्लाम की भूमिका पर प्रकाश डाला।
Posted inWEST BENGAL