रक्षा बंधन के अवसर पर रविवार को जामुड़िया विधानसभा के अंतर्गत तपसी ग्राम पंचायत क्षेत्र के कुनुस्तोड़िया मोड़ स्थित जामुड़िया 2 नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के द्वारा राखी बंधन उत्सव मनाया गया। इस दिन उपस्थित महिला सदस्यों और पार्टी समर्थकों ने एक-दूसरे की कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया.इसके अलावा सड़कों पर आने जाने वाले लोग को भी राखी बांधकर मिठाई खिलाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत समिति एवं तृणमूल कांग्रेस नेता उदीप सिंह ने कहां कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार हर साल की तरह इस साल भी हम लोग सभी के साथ मिलकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है,राज्य सहित शिल्पांचल में सभी धर्मों के लोग एक दुसरे के साथ मिलकर रहते हैं और एक दूसरे की पूर्व त्यौहार में एक साथ मिलकर सभी त्यौहार मानते है। आज धर्म एवं राजनीतिक विद्वेश के कारण समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए रक्षा बंधन पर्व जरूरी है। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, सुभद्रा बाउरी, तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा,ब्लॉक उपाध्याय दिनेश चक्रबोर्ती,ब्लॉक कमेटी सदस्य असित मंडल,अंचल सभापति जगरनाथ सेठ,तपसी ग्राम पंचायत के प्रधान बीनापानी बाउरी,कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के कुनुस्तोड़िया कोलियरी इकाई के सचिव संजय चौधरी,पंचायत समिति शिशिर मंडल, तपसी ग्राम पंचायत सदस्य ईद मोहम्मद, राजू मुख़र्जी,विजय चक्रबोर्ती के अलावा मनंजय चाटर्जी, दिलीप सिंह,परवेज हुसैन, ख़ादिल अंसारी आदि उपस्थित थे।
Posted inWEST BENGAL