सीसीएल रजरप्पा एरिया को नया वरदान मिला है सीएमपीडीआई द्वारा रजरप्पा क्षेत्र के विभिन्न भागों में किए जा रहे हैं ड्रिलिंग के दौरान कोयले के भंडार का पता चला है।महाप्रबंधक पी एन यादव ने बताया कि नया भंडार मिलने से रजरप्पा विस्तारीकरण योजना को बल मिला है । यहां से अगले 5 वर्षों के लिए अब कोयले का उत्पादन सुनिश्चित हो जाएगा। फिलहाल 3100 मीटर ड्रिलिंग करने के बाद ही इस कोयले के भंडार का पता चला है। कोयले की खोज के लिए 4000 मीटर तक ड्रिलिंग प्रस्तावित है।आगे बताया कि सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट कोयला उत्पादन, कोयला डिस्पैच एवं रैक लोडिंग में लगातार ग्रोथ कर रहा है।मालूम हो कि रजरप्पा प्रोजेक्ट पिछले कई वर्षों से कोयला की समस्या से जूझ रहा है कड़ी मेहनत और टीम वर्क के बाद कोयला उत्पादन के लक्ष्य को हासिल किया जा पा रहा है। ऐसे में नए कोयले के विशाल भंडार मिलने से रजरप्पा क्षेत्र को संजीवनी हाथ लगी है।इधर सीसीएल के क्वार्टर में पैर जमाए बैठे कब्जा करने वालों पर महाप्रबंधक ने कहा की क्वाटरों में अवैध तरीके से रहने वालों के कारण हमारे कामगारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए सम्मान के साथ क्वार्टर कंपनी के सुपुर्द कर दें।
Posted inJharkhand