फ्रांस के स्कूलों में मुस्लिम छात्राओं के अबाया ड्रेस पहनने पर बैन लगाने की घोषणा की गई है। फ्रांस के शिक्षा मंत्री गेब्रियल अट्ल ने रविवार को कहा कि फ्रांसीसी अधिकारी स्कूल में कुछ मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली अबाया ड्रेस पर प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं। उन्होंने तर्क दिया कि यह ड्रेस शिक्षा के क्षेत्र में फ्रांस के सख्त धर्मनिरपेक्ष कानूनों का उल्लंघन करती है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक शिक्षा मंत्री गेब्रियल अट्ल ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि अब स्कूल में अबाया पहनना संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 4 सितंबर से देशभर में फिर से स्कूल खुलने जा रहे हैं। स्कूलों में छात्रों की से पहले स्कूल प्रमुखों को देश में जारी नियमों के बारे में बताया जाएगा। जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।
Posted inInternational National