भारत में साल 2017 से Dynamic Fuel Pricing सिस्टम लागू है, जिसके तहत रोजाना पेट्रोल के दामों में बदलाव किया जाता है। पेट्रोल की कीमतों को हर दिन सुबह 6 बजे निर्धारित किया जाता है, जिसके बाद सभी फ्यूल फिलिंग स्टेशनों पर नई कीमतें संशोधित की जाती हैं। भारत की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम ही पेट्रोल के दाम निर्धारित करती हैं। इन कंपनियों की वेबसाइट, कस्टमर केयर नंबर, मोबाइल एप्स और टोल-फ्री नंबर के जरिए रोजाना पेट्रोल के दामों की जानकारी ली जा सकती है। भारत में लंबे समय से पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol-Diesel Prices) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देशभर में 22 मई 2022 को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कमी की थी. राष्ट्रीय स्तर पर आज (मंगलवार), 29 अगस्त को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं।