इंडोनेशिया के बाली सागर क्षेत्र में मंगलवार तड़के (भारतीय समयानुसार) भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्कूल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे के डेटा के मुताबिक भूकंप गिल्ली एयर द्वीप के उत्तर-पूर्व में लगभग 182 किलोमीटर (113 मील) दूर था। फिलहाल भूकंप के बाद सुनामी कीकोई चेतावनी जारी नहीं की गई। वहीं जान-माल के नुकसान की भी कोई जानकारी नहीं है। जानकारी के मुताबिक बनयुवांगी, बाली और लोम्बोक के कुछ हिस्सों में भी हल्के से मध्यम भूकंप झटके महसूस किए गए हैं। आने वाले दिनों में आफ्टरशॉक की संभावना है।इससे पहले पिछले साल नवंबर में, इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में 5.6 तीव्रता के भूकंप के कारण 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। वहीं हजारों लोग घायल हुए थे।
Posted inInternational National