तिसरा,सोमवार। अलकडीहा पतालेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों में देर रात्री तक लगी रही भग्तों की भिड। आज श्रृंगार पूजा में बर्फ से शिव लिंग तैयार की गई थी।जिसको देखने के दुर दराज से अपार भिड का दृष्य देखने लाईन बनाई गई थी। लोगों ने पूजा अर्चना,धूप दीप पुष्प चंदन आदी से विधी विधान के साथ मंदिर के पुजारी विकास ठाकुर संदीप शास्त्री राहुल मुखर्जी के देख रेख में भव्य श्रृंगार पूजा संपन्न हुआ। हर हर बंम बंम के उच्चारण के साथ भग्तों ने मंदिर की परिक्रमा की गई। वहीं पत पश्चात महा प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर कमिटि के आवाह्न पर आस पास के शिव भक्त सुबह से लेकर देर रात तक तन मन और धन से लगें रहें। जयंती सिंह हीरालाल मोदक चण्डी चरण मोदक दीपक मोदक दीनानाथ सिंह कुलदीप साव एवं मंदिर कमिटि आदी सभी भक्तों का सहयोग सराहनीय रहा। देर रात्री तक भाग्वती जागरण का भग्तों ने डुबकी लगातें रहें। एक से बढ़कर एक जागरण मंच पर झाकी निकाली गई।
Posted inJharkhand