शिवपुरी जिले के नरवर में रहने वाले सर्पमित्र सलमान पठान हर रोज 15 से 16 सांप पकड़ते हैं और उन्हें बिना कोई तकलीफ दिए जंगल में सुरक्षित छोड़ देते हैं पठान सुबह 5 से रात के दो 2:30 बजे तक सांपों के रेस्क्यू में लगे रहते हैं पठान रात और दिन एक कर गांव गांव जाकर लोगों की मदद के लिए खड़े रहते हैं जैसे ही पठान के पास फोन आता है तो बिना सोचे समझे सांप पकड़ने के लिए निकल जाते हैं पठान खतरनाक मगरमच्छ जंगली जानवरों का भी आसानी से रेस्क्यू करते हैं शिवपुरी जिले से रेस्क्यू किए हुए 34 खतरनाक सांप सतनवाड़ा रेंजर नरवर डिप्टी रेंजर के साथ मड़ीखेड़ा के जंगल में सुरक्षित छोड़ा है पठान का कहना है की किसी भी बेजुबान जानवर को बिल्कुल ना मारे जानवर हमारे पर्यावरण का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं पठान का कार्य देख जिले की पूरी जनता ने उनके भविष्य की कार्याना कि है
Posted inMadhya Pradesh