प्रदेश भर में लगातार वायरल फ्लू अपने पैर पसार रहा है जिसके चलते वायरल फ्लू के मरीजो में लगातार बढ़ोतरी होती नजर आ रही है और इस समय अस्पतालों में भी फ्लू के मरीजो कि भरमार है जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी इन दिनों फ्लू के मरीजो में इजाफा हो रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी हितेश शर्मा ने बताया कि आजकल आई फ्लू के मरीजो की संख्या अस्पताल में बढ़ गई है पहले से चार गुना मरीज अस्पताल में आ रहे है फ्लू में आंखे लाल हो जाती है चिपकने लगती है और ये रोग बड़ी तेजी से फैलता है इससे बचाब के लिए एक दूसरे के कपड़ो का इस्तेमाल ना करे आंखों को बार बार ना छुए बार बार साफ पानी से धोते रहे ओर इस बीमारी में हल्की दवाई का प्रयोग किया जाता है
Posted inchattisgarh