बहुआर नदी को कुण्ड घाट के पास बांध बनाया जा रहा है, जिसके कारण नदी में पानी नहीं जा रहा है नदी पूर्णता सुख गई है। जबकि कोई भी बांध जब बंधा जाता है,उसमे अविरल धारा छोड़ दिया जाता है लेकिन बहुआर नदी को पूर्ण रूप से बंधा जा रहा है। इसके परिणाम लछुआड़,जगदीशपुर, सिकंदरा,लहिला,मातासी, तरहारी समेत दर्जनों गांव,प्रखंड,तालुका में सुखाड़ कि स्थिति आ गई है,इन बस्तियों में सिंचाई तो छोड़ दीजिए पेय जल का भी संकट आ गया है, क्यू कि यहां एक मात्र नदी बहुआर हि थी । कोई भी नदी बंधा जाता है तो उसके दाहिने बाएं दोनो ओर पानी का निकासी किया जाता है लेकिन इस नदी में सिर्फ दाईं ओर ही नहर बनाया जा रहा है,कुछ विशेष क्षेत्र के लोगों के लिए यह सुविधा होगी लेकिन जो प्राकृतिक रास्ता है नदी का वो सुख चुकी है,और इस इलाके का जनप्रतिनिधि मौन लगा कर बैठे हैं।
Posted inBihar