सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रत्येक साल स्थापना दिवस- 9 अगस्त को धुम धाम से मनाते आ रहा है, आज सिमुलतला आवासीय विद्यालय का14 वा स्थापना दिवस समारोह मनाया गया, आज के स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि, बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेशर चन्द्रशेखर यादव शामिल हुऐ, सवसे पहले शिक्षा मंत्री को सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्रार्चाय राजीव रंजन ने बुफे गुलदस्ता भेंट कर, साल देकर स्वागत समान्ति किया, जमुई जिला राजद जिला अध्यक्ष डा. त्रिवेणी यादव, श्रीकान्त यादव, पूर्व झाझा प्रमुख कामदेव यादव, राजकुमार यादव मंच पर अतिरिक्त मुख्य अतिथि शामिल हुए, सभी को बारी बारी से पुप्प गुछ साल देकर सम्मानित किया गया, दिप प्रज्वलित किया गया एवं विद्यालय के बच्चे बचियों ने स्कूल गान, स्वागत गान गाकर सभी अतिथियों को स्वागत किया गया, सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्रार्चाय ने अपने सम्बोधन में कहा कि झारखंड राज्य अलग होने पर बिहार सरकार ने नेतरहाट के तर्ज पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय बनेगा, परंतु आज भी यहां शिक्षको को14 साल वनवास काट कर आज भी परचम लहरा रहा है, शिक्षको का वेतन में सिर्फ 5000/ रुपये की बड़ोतरी हुई है, शिक्षकों के परिवार बालो को रहने के लिए सुविधा नही है बडी मुश्किल से रह पाते हैं, बच्चे बचियों के लिए पढ़ाई में बहुत दिकते होती है, 10 ऐसे शिक्षक अच्छे व्यवस्था नही रहने के कारण आवासीय विद्यालय घोड़ कर चले गए,14 वर्ष वनवास काटने के बाबजूद 54 वर्ष का रिकार्ड ध्वस्त कर, सिमुलतला आवासीय विद्यालय देश में परचम लहराया है, रास्पति से पुरस्कार लेने वाले आवासीय विद्यालय का नाम रोशन हुआ है, मंत्री जी के आने से हम सबों का आश जगी है, श्रीकान्त यादव ने कहा कि 50 एकड जमीन सिमुलाला के किसानों ने मुफ्त में दान दिया है, इस जमीन पर कालेज बनवाऐ जाऐ, यहां सडके अच्छी नही है स्कुल आने जाने में, लाईन का व्यवस्था चौपट है, यदि सरकार यहां कालेज नही बनाऐं जाते हैं तो उस पस्थिति में किसानों का जमीन लोटाया जाय, शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इतने कठिनाइयों के बाबजूद सिमुलतला आवासीय विद्यालय अच्छा कर रहा है, यहां के शिक्षको विद्याथियों साधुवाद धन्यवाद देतें हैं, हमारी सरकार का पहल है कि प्रत्येक जिला में इस तर्ज पर स्कुल स्थापित हो, विद्यालय का निरिक्षण कर समस्या से अवगत होगें एवं जो कुछ करने का होगा करने का प्रयास करेंगे, इस अवसर पर रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, एक से कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबों का मन मोह लिया,अतिथियों को तालिया बजाने से रोक नही पाया,
Posted inBihar