दिनांक 9/08/2023 को पुटकी क्षेत्र के ग्रामीणों ने बी. सी. सी. एल. मैनेजमेंट एवं कंपनी को मीडिया के माध्यम से ये चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कंपनी स्थनीयो से बिना वार्ता किए कार्य करेगी तो आगे आने वाले समय में कंपनी का चक्का जाम कर दिया जाएगा क्यूंकि यहां के लोकल बेरोजगार जरूर है लेकिन शिक्षित भी है , उनलोगो ने ये भी कहा कि हम कंपनी के गुंडे से लड़ना भी जानते है ,इसलिए पहले कंपनी लोकल ग्रामीणों से बैठक करके वार्ता करे तभी कंपनी चलेगी ।वहीं रामू पासवान ने कहा कि 1700 पेड़ो को काटने के लिए चिन्हित किया गया था लेकिन बी.सी. सी. एल. ने अवैद्य रूप से 5000 पेड़ो की कटाई कर दी है ।उन्होंने कहा कि पेड़ो की कटाई होने से वायु काफी प्रदूषित हो रही है जिससे लोगो को आए दिन दम्मे और टी. बी. जैसे रोगों का सामना करना पड़ रहा है ,उन्होंने कहा कि ये तो बस शुरुआत है ,अगर कंपनी हमारे साथ वार्ता करके कोई उचित हल नहीं निकलती है तो आगे आंदोलन और भी उग्र होगा ।वहीं शंभू पासवान ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन 7 लोगो पर केस करके उन्हें डराने का काम कर रही है ताकि कोई विरोध ना करने आए ।उन्होने कहा कि हमलोग इस पेड़ कटाई का पुरजोर विरोध करते है ,हमलोग जेल जाना पसंद करेंगे लेकिन विस्थापन नहीं होने देंगे । मौके पर रामू पासवान,शंभू पासवान,नीतीश रवानी,मुकेश पासवान,अंकुश बाउरी,प्रवेश बाउरी, संतूल नोनिया,मंजीत महतो,सुधीर यादव ,किशोर बाउरी,रोहित महतो समेत सैकड़ों ग्रामीण वासी उपस्थिति थे।
Posted inJharkhand