आसनसोल – बार एसोसिएशन के सामने सेड व पुस्तकालय का मंत्री मलय घटक ने किया उद्घाटन

आसनसोल अदालत परिसर में स्थित बार एसोसिएशन भवन के सामने एक नए शेड का उद्घाटन हुआ आसनसोल उत्तर के विधायक तथा राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक ने इसका उद्घाटन किया इसके साथ ही यहां पर एक पुस्तकालय का भी उद्घाटन हुआ। इस बारे में हुए मलय घटक ने कहा की आसनसोल के साथ-साथ बार एसोसिएशन और आसनसोल अदालत का भी लगातार विकास हो रहा है आसनसोल को जिला बनाया गया है इसके बाद यहां पर जिला अदालत का निर्माण हुआ है सीबीआई अदालत बनी है इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए यहां पर इस शेड का निर्माण किया गया।उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में यहां के अधिवक्ताओं को काफी परेशानी होती थी अब इसके बन जाने से आने जाने में परेशानी नहीं होगी उन्होंने इसके लिए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव सहित समस्त पदाधिकारियों को मुबारकबाद दी मंत्री ने कहा कि आसनसोल अदालत का अपना एक गौरवपूर्ण इतिहास रहा है वह खुद भी यहां पर प्रैक्टिस कर चुके हैं और यहा कई महान विभूतियां भी प्रैक्टिस कर चुके हैं जो आगे चलकर महत्वपूर्ण पदों को संभाल ले चुके हैं ऐसे में आसनसोल अदालत का विकास अत्यंत आवश्यक है उसके साथ बार एसोसिएशन का विकास होना जरूरी है । उन्होंने कहा कि आसनसोल अदालत में बहुत सारे मामले लंबित पड़े हैं इसके लिए कोर्ट को और बढ़ाना होगा लेकिन यह हाईकोर्ट का अख्तियार है हाईकोर्ट ही तय करता है कि कहां कितने कोर्ट होंगे उन्होंने कहा कि अगर हाईकोर्ट से ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो आसनसोल अदालत का कलेवर और बढ़ाया जाएगा वही आसनसोल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि बार एसोसिएशन में सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में आज एक शेड का निर्माण किया गया और एक लाइब्रेरी भी बनाई गई है जिससे कि यहां पर प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं को सहूलियत होगी वही आसनसोल अदालत परिसर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने कहा कि इस बारे में ट्रैफिक अधिकारियों से बात की जाएगी और इसे बनाने पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर उप मेयर अभिजीत घटक बार एसोसिएशन के, सचिव बानी मंडल, जिला जज गोपाल डालमिया, राम कृष्ण मिशन के स्वामीजी सोम आत्मानंद जी महाराज, अमिताभ मुखर्जी ,असित नायक, रवीन्द्रनाथ मिश्र ,हेमन्त पांडे, सिसिर, बिनोद चौहान रतन दुबे बिनय दुबे धीरेन चौधरी बिनोद चौधरी सत्यजीत अधिकारी अभय गिरि शांतनु बनर्जी संग्राम सिंह रिजवान अंसारी सुप्रिया हाजरा रंजन नोनिया पार्थो चटर्जी समेट एमएमआईसी रॉकेट पार्षद अनिमेष दास आदि उपस्थित थे ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *