भोपाल – ‘तेरा हो जाना है’ वीडियाे एलबम की जोरदार लॉंचिंग

भोपाल। राजधानी भोपाल के म्यूजिक प्रेमियों के लिए दिल्ली, मुंबई की ओर दौड़ नहीं लगाना पड़ेगा। इसके लिए सिटी लाइट्स प्रोडक्शन ने आपके लिए म्यूजिक के क्षेत्र में पहला स्टार्टअप खोला है। इसमें युवाओं को अपने टेलेंट को निखारने और उसे एक अच्छे प्लेटफार्म पर प्रदर्शित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा। शनिवार को राजधानी के एमपी नगर स्थित द स्ट्रीट होटल में ‘सिटी लाइट्स प्रोडक्शन’ द्वारा ‘तेरा हो जाना है’ वीडियो म्यूजिक एलबम को लॉंच किया गया। यह गाना इतना जोरदार है कि गाने को एक बार सुनने के बाद आप अपने आप को गुनगुनाने से रोक नहीं पाएंगे। यह गीत राजधानीवासियों के दिलों पर राज करेगा। प्रोडक्शन टीम के सदस्यों का कहना है कि भोपाल के युवाओं में बहुत टेलेंट है, लेकिन सही प्लेटफॉर्म नहीं मिलने से यह निकल नहीं पा रहा है। ऐसे लोगों के लिए यह प्रोडक्शन खुशखबरी लेकर आया है। बता दें ‘तेरा हो जाना है’ वीडियो एलबम के हीरो निखिल कुमार कई अच्छे-अच्छे रोमांचिक एलबम्स पर काम कर रहा है। इसके पहले भी उनके कई एलबम्स ने सिनेमा जगम में धूम मचाई है। यह उभरता हुआ चेहरा है, जो युवाओं के लिए रोल मॉडल भी है। निखिल मप्र के शिवपुरी से निकलकर सिनेमा जगत में छाया है। निखिल ने कॉफी परिश्रम के बाद यह मुकाम हांसिल किया है। भोपाल में हुई एलबम की शूटिंग बड़ी बात यह है कि ‘तेरा हो जाना है’ वीडियो म्यूजिक एलबम की पूरी शूटिंग भोपाल में ही हुई है। म्यूजिक एलबम टीम के डायरेक्टर सचिन गौर हैं। निखिल कुमार ने हीरो और दिव्या नामदेव ने हीरोइन की भूिमका निभाई। वहीं गीत को ‘स्वर’ का रूप श्रवण बी तथा वीडियोग्राफर का कार्य आदिल अली ने किया। इस कार्य के लिए मुख्य मार्गदर्शक की भूिमका में युवा क्रांति रोटी बैंक की अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेविका रिंकू ओझा रहीं। इस मौके पर टीम के साथ भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा और भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने एलबम प्रोडक्शन टीम द्वारा ‘तेरा हो जाना है‘ वीडियो म्यूजिक एलबम को लॉंच करने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि भोपाल में म्यूजिक की दिशा में काम करें, जो भी सहयोग की अपेक्षा होगी मप्र सरकार सहयोग करेगी। सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है एलबम म्यूजिक एलबम टीम के डायरेक्टर सचिन गौर ने बताया कि यह गाना बड़ा ही रोमांटिक है। जिसे हर कोई सुने और गाने का आनंद लें। यह गीत यूट्यूब से लेकर सभी सोशल प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। जिस पर सर्च कर गीत की धुन का दिल से आनंद लें। क्योंकि यह खास तौर पर भोपालवािसयों के लिए बनाया गया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *