शुभम पटैल भेड़ाघाट शहपुरा जबलपुर वारिश के मौसम में बिजली गुल होना अब कोई नई बात नहीं रह गयी है। जिसके चलते ही शहर में एक दिन में बिजली ठप्प की 500 शिकायतें विद्युत दफ्तर पहुंची। जिसका समाधान निकालने विभागीय अधिकारी अब मशक्कत कर रहे है। सबसे ज्यादा शिकायतमें महाराजपुर, रांझी अधारताल में दर्ज की गईं है। वहीं, अधिकतर जगह पोलों पर पेड़ गिरने और केबिल टूटने के हालात बने। जिससे रहवासी परेशान होते रहे। जानकारी अनुसार संजय अरोरा अधीक्षण अभियंता, शहर ने बताया कि बीते 24 घंटे में शहर से करीब 500 उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज करवाई हैं। जिसमें अधिकतर मौसम के कारण लाइट गोल होने से संबंधित है।मेंटेनेंस ना हो पाना बना कारण वर्षा के पहले विद्युत विभाग हमेशा की तरह ही पहले से मेंटेनेंस करता था, ताकि भरी बारिश में उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। लेकिन इस बार आधा अधूरा मेंटेनेंस के कारण यह हालात निर्मित हो चुके है। अब जबकि आफत सिर में है तो विभागीय अधिकारी जैसे तैसे शिकायतों का निपटारा करने प्रयास कर रहे है।
Posted inMadhya Pradesh