कलेक्टर ने किया केन्द्रीय विद्यालय मलाजखण्ड में नर्सरी क्लास का शुभारंभ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन आज 04 अगस्त को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के मुख्यर आतिथ्य मे आयोजित कार्यक्रम में केन्द्री य विद्यालय मलाजखण्ड में बाल वाटिका नर्सरी क्लास का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बैहर एसडीएम श्री विवेक केवी, विद्यालय के प्राचार्य श्री अमित दाहिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एस.पी धुर्वे, अन्य गणमान्य नागरिक, विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चोा के पालक उपस्थित थे। शिक्षा पद्धति के माध्यम से बच्चों में सभी गुणों का विकास कक्षा एक के पूर्व हो जाने की मंशा से बाल वाटिका प्रारंभ की गई है । अतिथियों का स्वागत एवं भारतीय संस्कृति के अनुरूप किया गया। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन, स्वागत गीत और एकल नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के साथ बाल वाटिका के नन्हें- मुन्ने को पुष्पों का उपहार भी प्रदान किया गया। बाल वाटिका के महत्व एवं आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य श्री अमित दाहिया ने उद्बोधन प्रस्तुत किया। अंत में बालवाटिका कक्ष का कलेक्टर द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। अत्यंत मनोहर दृश्य था जब बालक बालिकाओं ने अपने कक्ष में प्रवेश किया और अपनी किलकारियों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
Posted inMadhya Pradesh