आयुष मंत्री श्री कावरे ने सहेजना, डूडगांव, बोदा एवं हर्राभाट 56 लाख रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया हर पात्र व्य क्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने हमारा लक्ष्यि—— आयुष मंत्री श्री कावरे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्वस वाली केन्द्र सरकार एवं मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्वक वाली प्रदेश सरकार देश एवं प्रदेश के विकास के लिये निरंतर काम कर रही है। केन्द्र् एवं प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के कल्यातण के लिये योजनाएं बनायी गई है। शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्य।क्तियों तक पहुंचाने के लिये प्रदेश में पहले मुख्येमंत्री जनसेवा अभियान चलाया गया है और अब विकास पर्व मनाया जा रहा है। हर पात्र व्य्क्ति तक शासन की योजना का लाभ पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। यह बाते मध्यसप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्यि मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज 04 अगस्ते को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सहेजना, डूडगांव, बोदा, एवं हर्राभाट में 56 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कही। आयुष मंत्री श्री कावरे ने विकास पर्व के अंतर्गत आज 04 अगस्तो को ग्राम सहेजना के मरारीटोला में 02 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सभा मंच, ग्राम डूडगांव में हनुमान मंदिर के पास 02 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सभा मंच, डूडगांव में 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्टादपडेम, ग्राम बोदा में 02 लाख रुपये के सभा मंच, 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले उचित मूल्यं दुकान, ग्राम हर्राभाट में 02 लाख रुपये की लागत से सभा मंच, हर्राभाट के बैगाटोला में 15 लाख रुपये की लागत से पूलिया निर्माण के लिये भूमिपूजन किया तथा ग्राम डूडगांव में 03 लाख रुपये की लागत से बने सीएससी भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत परसवाड़ा के अध्यरक्ष श्री समल सिंह धुर्वे, उपाध्यनक्ष कांति रहांगडाले, ग्राम पंचायत सहेजना, डूडगांव, बोदा एवं हर्राभाट के सरपंच, गणमान्यय नागरिक एवं बड़ी संख्याह में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्यअ अतिथि आयुष मंत्री श्री कावरे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि इस क्षेत्र में भारी वर्षा होने के बाद भी वे इन गावों में विकास पर्व मे शामिल होने पहुंचे है। भारी वर्षा के कारण वे अपना आना निरस्तत कर सकते थे लेकिन इन गांवो की जनता से मिलने और उनकी समस्या ओं को सुनना उनकी पहली प्राथमिकता थी। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि वे परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले मे अग्रणी बनाने के लिये शासन से अधिक से अधिक राशि इस क्षेत्र मे लाने का काम कर रहे है। जिससे इस क्षेत्र में अनेको विकास कार्य कराये जा रहे है। उन्होधने कहा कि विकास केवल निर्माण कार्यो से नही होता है। इसके लिये सामाजिक विकास भी जरूरी होता है। केन्द्रह एवं प्रदेश सरकार किसानों को 01 साल में 12 हजार रुपये की राशि दे रही है। प्रदेश मे महिलाओं को सशक्तह एवं आत्मेनिर्भर बनाने के लिये मुख्यरमंत्री लाडली बहना योजना में 01-01 हजार रुपये की राशि दी जा रही है। इस राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपये प्रतिमाह तक किया जायेगा। इस योजना मे 21 से 23 वर्ष की बहनो और ट्रेक्टीर वाली बहनो को भी शामिल कर लिया गया है और उनके फार्म भरवाये जा रहे है। कार्यक्रम के पहले आयुष मंत्री श्री कावरे द्वारा कन्याि पूजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा अपने बीच पहुंचे मंत्री श्री कावरे एवं अतिथियों का स्वा्गत किया गया। साधना प्लस न्यूज़ चैनल । रिपोर्टर देवदत्त धानेश्वर बैहर
Posted inMadhya Pradesh